स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर परिषद जीरापुर ने डस्टबिन का वितरण किया
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर परिषद जीरापुर ने डस्टबिन का वितरण किया नगर की दुकानों पर दुकानदारों को डस्टबिन देकर कहा कि दुकान का कचरा डस्टबिन में डालें नगर परिषद अध्यक्ष पवन कुशवाह एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष हेमंत जी जोशी एवं वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद प्रिया मुकेश पुष्पद ने नगर में सभी दुकानदारों को डस्टबिन वितरण किए जीरापुर से पवन अहिरवाल की रिपोर्ट