*प्रसिद्ध पर्वतारोही मेघा परमार कांग्रेस में शामिल *

प्रसिद्ध पर्वतारोही मेघा परमार कांग्रेस में शामिल * छिंदवाड़ा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के सामने ली कांग्रेस की सदस्यता। मेघा बोलीं कमलनाथ जी नहीं होते तो शायद मैं माउंट एवरेस्ट फतह नहीं कर पाती। कमलनाथ जी ने फिल्मी अभिनेत्रियों की जगह किसान की बेटी को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की ब्रांड एंबेसडर बनाया। भोपाल से राजू प्रजापति की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=zm4VjeVQ1h4