हत्या आरोपियों के अवैध अतिक्रमण पर चला मामा का बुलडोजर बड़ी संख्या में पुलिस बल रहा मौजूद

होटल पर खाना खाने गए युवक की हत्या, 06 गिरफ्तार, बुलडोजर चलाने नोटिस जारी गुना। कैंट थाने के समीप स्थित होटल में सोमवार रात करीब 11 बजे एक युवक का किसी बात को लेकर दुकानदार से विवाद हो गया। इसके बाद होटल संचालक और उसके रिश्तेदारों ने लाठियों से मारपीट कर दी। सूचना पर पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। इधर, स्वजनों के साथ लोग मंगलवार सुबह अस्पताल में जमा हो गए और आरोपितों की होटल और घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की। करीब पांच घंटे चले हंगामे का पटाक्षेप प्रशासन और पुलिस से कार्रवाई के आश्वासन और सीएमओ द्वारा नोटिस जारी करने के बाद हुआ। इधर, पुलिस ने छह आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया। साथ ही न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। फरियादी बाबूलाल पुत्र रमुआ घोसी उम्र 75 साल निवासी घोसी मोहल्ला कैंट द्वारा कैंट थाना पुलिस को रिपोर्ट करते हुये बताया था कि रात करीबन 10.30 बजे वह अपने घर पर था तभी उसके मोहल्ले का लच्छी प्रजापति उसके घर आया और बताया कि तुम्हारे लडके राजू के साथ इस्ताक शाह व उसके लडके एहसास शाह, इसरार शाह व इस्ताक का भाई मुस्ताक शाह व उसके दोनों लडके मुस्तकीम शाह, सद्दाम शाह द्वारा एकराय होकर जान से मारने की नियत से लाठी-डंडों से मारपीट की गई, जो घायल अवस्था में मीट मार्केट के सामने पुलिया के पास पडा है । तब वह मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि उसका लडका राजू घायल अवस्था में पडा था और जिसके सिर, हाथ-पैर, पीठ में चोटें होकर मुंह से खून निकल रहा था । जब उसने अपने लडके राजू से मारपीट के संबंध में पूछा तो लडके राजू ने बताया कि वह रात में मीट मार्केट के पास परी होटल पर खाना खाने गया था इसी दौरान उसका इस्ताक और मुस्ताक से विवाद हो गया । जिससे उपरोक्त सभी लोगों ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की जिससे उसके लडके को चोटें आईं है । जिस पर से आरोपीगण इस्ताक शाह, इसरार शाह, ईलू उर्फ एहसास शाह, मुस्ताक शाह, मुस्तकीम शाह एवं सद्दाम शाह के विरूद्ध कैंट थाने में अप.क्र. 568/23 धारा 149,307 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्‍त घटना में घायल राजू पुत्र बाबूलाल घोसी निवासी घोसी मोहल्ला, कैंट की उपचार के दौरान मृत्‍यु हो जाने पर प्रकरण में धारा 302 भादवि इजाफा की गई । पुलिस द्वारा प्रकरण में कार्यवाही करते हुए 02 घंटे के भीतर ही प्रकरण के सभी हत्यारोपियों 1-इस्ताक पुत्र इसू शाह, 2-एहसास पुत्र इस्ताक शाह, 3-इसरार पुत्र इस्ताक शाह, 4-मुस्ताक पुत्र इसू शाह, 5-मुस्तकीम पुत्र मुस्ताक शाह एवं 6-सद्दाम पुत्र मुस्ताक शाह निवासीगण तकिया मोहल्ला, कैंट को गिरफ्तार कर लिया गया एवं गिरफ्तारशुदा आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्‍हें जेल भेज दिया है । हत्या के उक्त मामले के आरोपियों को शीघ्रता से गिरफ्तार करने में कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह मावई, उपनिरीक्षक कांति प्रसाद दिवाकर, सउनि. मेहबूब नबी खान, प्रधान आरक्षक संतोष यादव, आरक्षक सुरेन्द्र पाल, आरक्षक महेन्द्र जाटव, आरक्षक जितेन्द्र मिश्रा, आरक्षक सौरभ रघुवंशी एवं आरक्षक चालक अरविन्द यादव की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है । इस टीम को गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा नकद इनाम राशि से पुरूष्‍कृत किया जा रहा है । इनका कहना है युवक की हत्या के मामले में छह आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया है। - संजीत मावई, थाना प्रभारी कैंट जिला अस्पताल में मृतक युवक के स्वजनों को समझाइश दी गई। इसके साथ ही रेडक्रास से 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। स्वजनों की मांग थी कि होटल अतिक्रमण में है, तो नपा सीएमओ द्वारा नोटिस जारी किया गया है। - जीएस बैरवा, तहसीलदार गुना हत्यारोपियों के घर मकान, दुकान पर पुलिस प्रशासनिक-अफसरों के द्वारा बुलडोजर चलाए जाने के बाद भी एक नामचीन भाजपा नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए शहर के चौक चौराहों पर चक्का जाम लगवा रहा है। विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि पुलिस प्रशासन की उक्त कार्यवाही से हिंदू संगठनों को किसी तरह की आपत्ति नहीं है लेकिन एक विशेष नेता के द्वारा अपने चेले-चपाटो को साथ में लेकर शहर की फिजा व माहौल खराब करने के उद्देश्य चक्का जाम जैसी स्थिति बनवाई जा रही है। हालांकि उक्त नेता की करतूतों से पुलिस प्रशासनिक अफसर भी वाकिफ है। गुना से विक्रम सिंह तोमर की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=bT8m8C4eSXo