जिला अस्पताल गुना के डॉक्टर को सोनोग्राफी में नहीं दिखी 23 एमएम की पथरी
जिला अस्पताल गुना के डॉक्टर को सोनोग्राफी में नहीं दिखी 23 एमएम की पथरी रिर्पोट विक्रम सिंह तोमर एमपी सरकार, स्वास्थ्य सेवाओं को चकाचक करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। जिले के प्रभारी मंत्री भी औचक निरीक्षण कर अस्पताल की सेहत पर दृष्टिपात करते रहते हैं। सीएमओ, सिविल सर्जन भी दावा करते हैं कि डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की सारी व्यवस्थाएं टनाटन हैं। पैथोलॉजी, सीटी स्कैन, सोनोग्राफी, एक्सरे, वेंटीलेटर से लेकर हर जांच मशीन और संसाधन भी आला दर्जे के हैं। और स्टाफ भी बेहद काबिल है। ऐसे में एक ऐसा वाकया सामने आया है जिससे जिला अस्पताल की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा हो गया है। कहानी कुछ यूं है कि अपने गुना शहर के केंट निवासी संतोष तिवारी की धर्मपत्नी 50 वर्षीय मीना को पेट में दर्द की शिकायत हुई। दरअसल, वर्षों पहले मीना को पथरी हुई थी जिसे डॉक्टर्स ने ऑपरेशन से तभी निकाल भी…