बदबू और गंदगी से हुए परेशान परेशान दुकानदार तहसील कार्यालय के सामने

महिदपुर सिटी बदबू और गंदगी से हुए परेशान परेशान दुकानदार तहसील कार्यालय के सामने नगर पालिका द्वारा बना हुआ कंपलेक्स जहां पर एक मंत्रालय है उसके पास में कई दुकानें भी हैं मगर उस मूत्रालय में साफ सफाई नहीं होने के कारण दुकान दारो को एवं जनता को परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है नगर पालिका मैं कई बार इस बात को लेकर बात भी की मगर यहां के कर्मचारियों ने नजरअंदाज कर दिया महिदपुर नगर पालिका अध्यक्ष की दुकान के चार दुकान छोड़कर ही वह कंपलेक्स बना हुआ है मगर अभी तक किसी ने इस की साफ-सफाई का मुद्दा भी नहीं उठाया दुकानदारों का कहना है कि हमने कई बार नगर पालिका में इसकी शिकायत भी की मगर हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई और ना ही इस मार्केट में सुबह झाड़ू नही है किसी बात की इस मार्केट में नगर पालिका द्वारा कचरा पेटी रखी गई है

https://www.youtube.com/watch?v=ty9Z0bzLzKk&t=84s