एशियन चैंपियनशिप में आठ देशों के आर्म रेसलरों के बीच हुआ था मुकाबला

निरंजन ने दुबई में जीता मेडल -- एशियन चैंपियनशिप में आठ देशों के आर्म रेसलरों के बीच हुआ था मुकाबला ग्वालियर। ग्वालियर के लाल ने कमाल करते हुए दबंग स्टायल में दुबई में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में मेडल हासिल कर कीर्तिमान रच दिया दुबई में आयोजित की गई आर्म रेसलिंग की एशियन चैंपियनशिप में ग्वालियर आर्म रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से तीन आर्म रेसलर्स ( पंजा पहलवान) भाग लेने गए थे। चैंपियनशिप में 70 किलोग्राम वजन वर्ग में दिव्यांग कैटेगरी से निरंजन गुर्जर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम किया। मुकाबलें में आठ देशों के अंतरराष्ट्रीय स्तर के पंजा पहलवानों ने अपना दम दिखाया। निरंजन ने उन्हें शिकस्त देते हुए मेडल हासिल किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. केशव पाण्डेय ने निरंजन की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए बताया कि ग्वालियर पूरे देश में आर्म रेसल…

https://www.youtube.com/watch?v=HicdmPxzunY