1 view 25 Apr 2023
पी.सी. शर्मा एवं के.के. मिश्रा की पत्रकार वार्ता बड़बोले भाषण और झूठ बेशुमार
भोपाल- समूचे देश एवं मध्यप्रदेश वासियों को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की असीम शुभकामनाएं । आज देश के प्रधानमंत्री और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने मध्यप्रदेश के रीवा जिले में पंचायतीराज संस्थान के कार्यक्रम में अपनी उद्बोधन में अप्रमाणिक एवं तथ्यहीन कुछ बातें कहीं है । आज कांग्रेस पार्टी सिलसिलेवार तरीके से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के अप्रमाणिक बातों का खुलासा कर रही है ।
1. प्रधानमंत्री जी ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हमारी सरकार रात दिन काम कर रही है तथा उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार केन्द्र की सरकार का फायदा आम लोगों को पहुंचाने के लिए भरपूर प्रयास कर रही हैं ।
उत्तर- प्रधानमंत्री जी बताएं की म.प्र. के पंचायत विभाग में पंचातीराज को पोषित क…
https://www.youtube.com/watch?v=-BLhE77MbEA&t=43s