जिला सिवनी में नई रेलवे लाइन की सौगात
जिला सिवनी में नई रेलवे लाइन की सौगात श्रेय लेने वालों की लगी लाइन उनको लेकर आम जनता के बीच चर्चा का विषय बना रहा ( चूं चूं का मुरब्बा ! उसमें भी नूरा कुश्ती ! ) ------------------------- गौहर तलब है कि जिला सिवनी में कई वर्षों के इंतजार के बाद नई रेलवे लाइन का शुभारंभ दिनांक 24 अप्रैल 2023 दिन रविवार को नई रेलवे लाइन का शुभारंभ हुआ यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है कि सिवनी जिला हमेशा से ही अपने आसपास के दूसरे जिलो से विकास , रोजगार और रेलवे लाइन के मामले में बिसों वर्षों से भी ज्यादा पिछड़ा हुआ रहा है यह तो सिवनी की अवाम के लिए दुर्भाग्य की बात है कि आज के नई रेलवे लाइन के शुभारंभ मे यह देखा गया कि एक नई रेलवे लाइन की सौगात और अपने अपने को श्रेय लेने में कई राजनीतिक पार्टी मैं औढ़ लगी है आम जनता में चर्चा का विषय यह बना हुआ …