पत्रकारो के हित में खुल कर बोले कमलनाथ

पत्रकारो के हित में खुल कर बोले कमलनाथ पत्रकारों के संरक्षण के लिए कानून लाएगी कांग्रेस।"हम वचन पत्र में विशेष रुप से पत्रकारों के संरक्षण का प्रावधान लेकर आ रहे हैं", कमलनाथ ने पिपरिया में कहा। निष्पक्ष पत्रकार सच की आवाज उठाना चाहते हैं। लेकिन BJP अपने कर्मों को छुपाना चाहती है। उनके उपर बड़ी ज़िम्मेदारी है। भोपाल से राजू प्रजापति की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=TyfVsbl0phU&t=3shttps://www.youtube.com/watch?v=TyfVsbl0phU&t=3s