उज्जैन के खेड़ा खजुरिया में,
मोदी के 9 साल बेमिसाल,,, को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया के साथ क्षेत्रीय विधायक ने खेड़ा खजुरिया में किया जन-जन से संपर्क ।
30 जून को सांसद अनिल फिरोजिया के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक बहादुर सिंह चौहान ने खेड़ा खजुरिया में जन-जन से संपर्क करते हुए मोदी के 9 साल बेमिसाल योजना को जमीनी स्तर पर किस प्रकार क्रियान्वयन हो रहा है ।
इसको लेकर जन-जन से संपर्क करते हुए उन योजनाओं के विषय में पूछा।
मेन बाजार में
क्या बीजेपी,,,
क्या कांग्रेस,,,
सभी के कार्यकर्ताओं से संपर्क दुकानदार, किसान भाई, सहित सभी से योजनाओं के विषय में पूछते हुए उनकी राय जानी।
सांसद और विधायक के साथ आसपास क्षेत्र के सभी कर्मठ बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी लोग भी उपस्थित रहे।
खेड़ा खजुरिया में ढोल के साथ सांसद और विधायक का भव्य स्वागत किया गया।
जब सांसद अनिल फिरोजिया से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि।,,
माननीय मोदी जी के योजनाओं से आम जनता संतुष्ट हैं।
यह संपर्क लगभग घर-घर संपर्क जन, जन संपर्क के माध्यम से बीजेपी पूरे तन मन से और बड़े उत्साह के साथ जनसंपर्क कर रही है।
यही आगामी चुनाव की एक हुंकार भी हैं ।इसके साथ ही बीजेपी आने वाले चुनाव को लेकर अपनी रणनीति भी जोर शोर से तैयार कर रही हैं। उज्जैन से डॉ रघुवीर सिंह राजपूत की
https://www.youtube.com/watch?v=EWgFafsO5yk