लगन तुमसे लगा बैठे...... श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ध्रुव चरित्र का प्रसंग भक्

लगन तुमसे लगा बैठे...... श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ध्रुव चरित्र का प्रसंग भक्ति में सराबोर दिखे श्रोता पुराण प्रभाकर शशांक शेखर जी महाराज कर रहे ज्ञान रस वर्षा भोपाल। नगर के ई6 अरेरा कॉलोनी स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में चल रही संगीतमय श्रीमदभागवत कथा के दूसरे दिन 'पुराण प्रभाकर' श्री शशांक शेखर जी महाराज ने राजा परीक्षित के प्रसंग की कथा का वर्णन किया. जिसमें उन्होंने बताया कि राजा परीक्षित भूल वश ऋषि को ढोंगी समझ उन पर मरे हुए सर्प को डाल देते हैं.तभी क्रोधित ऋषि उन्हें सात दिन में मृत्यु का श्राप दे देते है. राजा परीक्षित को जब यह ज्ञात होता है तब वे अपनी भूल का प्रायश्चित करने के लिए सात दिवसीय भागवत कथा सुनते हैं. कथा के अंतर्गत सुखदेव मुनि राजन को विभिन्न भक्तों की कथा सुनाते हैं. व्यास जी महाराज ने ध्रुव चरित्र का वर्णन करते हुए भगवान की भक्त…

https://www.youtube.com/watch?v=HUXw8ZaA6jU&t=33s