पूर्व मंत्री और राघौगढ़ से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी उनके स्वागत करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन स्वागत के दौरान अपना अपना वर्चस्व दिखाने को लेकर कांग्रेस नेताओं के दो गुटों में विवाद हो गया और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के सामने ही रेलवे स्टेशन पर दोनों ही गुटों में धक्का-मुक्की भी हुई। यह विवाद पूर्व मंत्री लाखन सिंह के भतीजे युवा नेता संजय सिंह यादव के समर्थक और दूसरा युवा नेता माटु यादव के समर्थकों के बीच हुआ है। जिसके बाद दोनों ही गुटों के नेता अपने-अपने समर्थकों के साथ स्टेशन से चले गए। बाद में एक निजी होटल में पहुंचे जहां पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह रुके हुए थे। दोनों ही गुटों में विवाद इतना बड़ गया कि कांग्रेस पार्षद माटु यादव के समर्थक ने होटल के बाहर गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडे और हॉकी लहराना शुरू कर दिए और होटल के बाहर खड़ी कांग्रेस नेता संजय यादव की फॉर्च्यूनर गाड़ी को पार्षद माटू यादव के समर्थकों ने तोड़फोड़ कर दी। संजय यादव पूर्व मंत्री भितरवार से कांग्रेस विधायक लाखन सिंह के भतीजे हैं और वह मुरैना जिले की जौरा विधानसभा से टिकट के लिए अपनी दावेदारी कर रहे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=om9BI-CD6GQ&t=61s