Jabalpur News: मंगलम टावर से चोरी हो रहे सेंसर वाले नल
गोरखपुर थानांतर्गत कटंगा स्थित मंगलम टावर से बीते कुछ दिनों से सेंसर वाले नल चोरी हो रहे हैं।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गोरखपुर थानांतर्गत कटंगा स्थित मंगलम टावर से बीते कुछ दिनों से सेंसर वाले नल चोरी हो रहे हैं। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मंगलम टावर के मैनजर अशोक नामदेव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रथम तल पर स्थित पुरुष शौचालय के बॉस बेसिन से एक सेंसर वाला नल चोरी हो गया।
इसके बाद वहां दूसरा नल लगवा दिया गया लेकिन फिर से दूसरा नल चोरी हो गया। चोर का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो एक लड़का नल शर्ट के अंदर रखकर ले जाते हुए दिख रहा है। पुलिस हुलिए के आधार पर आरोपी युवक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। चोरी गए नल की कीमत करीब 14 हजार रुपए बताई जा रही है।