Jabalpur News: सरेराह पुलिस को धमकाते हुए फायरिंग करने वाला कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

Jabalpur News: सरेराह पुलिस को धमकाते हुए फायरिंग करने वाला कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। सरेराह पुलिस को धमकाते हुए हवाई फायरिंग करने वाले कुख्यात बदमाश तुषार उर्फ गुल्लू सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर हत्या के प्रयास, सरकारी काम में बाधा डालने, जिला बदर का उल्लंघन करने और आर्म्स एक्ट सहित 10 गंभीर अपराध दर्ज हैं।

जानकारी के अनुसार गुल्लू सोनी ने 7 जुलाई को यातायात थाना मालवीय चौक में पदस्थ आरक्षक अनिल सिंह कौशिक को धमकाते हुए हवाई फायर किया था और मौके से फरार हो गया था। घटना बल्देवबाग चौराहे पर हुई थी, जहां आरोपी एक बिना नंबर की आर-15 मोटरसाइकिल पर खड़ा था और लोगों को धमका रहा था।

जब आरक्षक ने उसे रोकने की कोशिश की तो गुल्लू ने खुद को गढ़ा थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाश बताते हुए भागने के दौरान गोली चला दी। घटना के बाद पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल और रेनकोट जब्त कर मामला दर्ज किया था। यादव कॉलोनी चौकी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल बरामद की है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। 23 वर्षीय गुल्लू सोनी पिता दीपचंद सोनी, निवासी देवताल रामायण मंदिर के पीछे, थाना गढ़ा का रहने वाला है। वह वर्ष 2022 से लगातार आपराधिक वारदातों में सक्रिय रहा है। उस पर हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा, जिला बदर उल्लंघन और आर्म्स एक्ट जैसी धाराओं में कई मामले दर्ज हैं।