Jabalpur News: वरिष्ठ पत्रकार काशीनाथ शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया संवाद कार्यक्रम
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। वरिष्ठ पत्रकार काशीनाथ शर्मा कभी भुलाए नहीं जा सकते। उनकी लेखनी, विचारधारा, शहर विकास में विशेष योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। पं. काशीनाथ जैसे संस्कारधानी के दूसरे लेखनी के धनी वरिष्ठ पत्रकार, जो इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, ऐसे पत्रकारों की स्मृतियों को हमेशा यादों में संजोने के लिए एक उद्यान का निर्माण किया जाएगा। ये घोषणा महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने वरिष्ठ पत्रकार काशीनाथ शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में की।
कला विथिका में जबलपुर पत्रकार संघ एवं प्रोफेशनली एजुकेटेड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (पेजा)की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने अपने उद्बोधन में कहा कि काशीनाथ को याद करते हुए कहा कि काशीनाथ जैसे निर्भीक, निडर और बेबाक पत्रकार को आसानी से नहीं भुलाया जा सकता। अपनी लेखनी, तार्किक विचारों के जरिए वो हमेशा हम सबके साथ रहेंगे।
संवाद कार्यक्रम में नगर निगम के अध्यक्ष रिकुंज विज, एम.आई.सी. सदस्य डॉं. सुभाष तिवारी, वरिष्ठ पार्षद कमलेश अग्रवाल के साथ वरिष्ठ पत्रकार चैतन्य भट्ट, सच्चिदानंद शेकटकर, पंकज स्वामी, गंगाचरण मिश्र, पंकज शाह, संजीव चौधरी, विप्लव अग्रवाल, संजीव श्रीवास्तव, सुगन जाट, अंशु शर्मा, पवन पांडे, मयंक तिवारी, सुमन पुरोहित, संजय गोस्वामी, राजेश विश्वकर्मा पिन्टू, संजय साहू, अनुराग खरे, शुभम शुक्ला, सादिक खान, राजेश मालवीय, संजय मलिक, अमरजीत खरे ने भी काशीनाथ शर्मा के साथ अपनी यादों को साझा करते हुए कई संस्मरण सुनाए। इसके पहले समस्त अथितियों व पत्रकार साथियों ने काशीनाथ शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
मार्ग का नामकरण करने सौंपा पत्र
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार गंगाचरण मिश्र, रविन्द्र दुबे, परितोष वर्मा, मतलूम अंसारी सहित अन्य ने समस्त पत्रकारों की ओर से महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू को सिविल लाइन्स स्थित इलाहाबाद चौक से साईं मंदिर तक मार्ग का नाम पंडित काशीनाथ शर्मा के नाम पर जाने को लेकर पत्र सौंपा। इस दौरान रिटायर्ड पुलिस अधिकारी राजेश तिवारी, सज्जाद सैफी, राधेश्याम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।