Jabalpur News:माढोताल पुरानी बस्ती गैंगवार में घायल गोलू की मौत

Jabalpur News: Golu injured in Madhotal old colony gang war dies.

Jabalpur News:माढोताल पुरानी बस्ती गैंगवार में घायल गोलू की मौत

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। माढोताल थाना क्षेत्र की पुरानी बस्ती में चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल हुए गोलू गिरी गोस्वामी की शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।विपिन ताम्रकार ने टीआई माढोताल बताया कि पुलिस ने अब आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण भी दर्ज कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात करीब 12: 40 बजे दो गुट आमने-सामने आ गए थे, जिसके बाद गैंगवॉर में चाकूबाजी और फायरिंग भी शुरू हो गई थी। घटना स्थल से पुलिस ने चाइना चाकू बरामद किए थे। 


बताया जाता है कि पुरानी बस्ती के रहने वाले शंकर साहू, मोहित झारिया, गोलू गिरी और प्रवेश ठाकुर का विवाद क्षेत्र के रहने वाले दीपक पटेल, अंबर पटेल, राजा पटेल और आकाश पटेल जो भाजपा के पूर्व पार्षद के परिवार के सदस्य हैं, से चल रहा था। 2 दिन पहले मोबाइल पर गाली गलौज होने पर दोनों पक्षों ने विवाद खत्म करने को लेकर मिलने के लिए बुलाया और रात में बात करते-करते फिर झगड़ पड़े।