Jabalpur News: रांझी गोकलपुर में दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आया युवक जिंदा जला
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रांझी गोकलपुर क्षेत्र में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। डेंटल हाउस की बिल्डिंग के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई। तेज धमाके जैसी आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक बुरी तरह जल चुका था।
रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी के मुताबिक, गोकलपुर निवासी शिवप्रसाद पटेल का लोअर बनाने का कारखाना डेंटल हाउस बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर है। यहां बिलहरी निवासी संजय कुमार काम करता था। रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे संजय कारखाने की छत पर गया था।
इसी दौरान अचानक छत पर बंदरों का झुंड आ गया। संजय उन्हें भगाने की कोशिश कर रहा था, तभी वह छत के ऊपर से करीब से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। करंट लगते ही लाइन में जोरदार धमाका हुआ, जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग घबरा गए और मौके की ओर दौड़ पड़े।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
https://www.instagram.com/reel/DRJz7LmgYO5/?igsh=MW1uZzIyenNhMmRjcg==
लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रांझी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। देर रात तक अधिकारी मौके का निरीक्षण करते रहे और घटना के कारणों की विस्तार से जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइनें कई बार खतरा पैदा करती हैं और पहले भी छोटे हादसे हो चुके हैं। इस घटना के बाद लोगों में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी भी देखी जा रही है।