Jabalpur News: माँ 64 योगिनी मंदिर एपीआर कटंगा में 3 नवंबर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। माँ 64 योगिनी मंदिर (एपीआर कॉलोनी कटंगा) प्रांगण में रामायण महिला मंडली द्वारा 3 नवंबर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन के पहले दिन 3 नवंबर की दोपहर 3 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। 4 नवंबर से दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक कथा होगी। वहीं 11 नवंबर को पूर्णाहुति के साथ हवन होगा।
एपीआर कॉलोनी वेलफेयर सोसाइटी कटंगा के अध्यक्ष एडवोकेट प्रणव अवस्थी ने सभी से आयोजन स्थल पहुंच कर श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने की अपील की है।