Jabalpur News: फ्लाईओवर से स्टील प्लेट चोरी करने वाले का निकाला जुलूस
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। फ्लाईओवर से टी शेप की स्टील की प्लेटें चुराने वाले चोर को कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का फ्लाईओवर के ऊपर जुलूस भी निकाला।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि निर्माण कंपनी के मैनेजर विजय कुमार मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि फ्लाईओवर में उसकी देखरेख में कार्य चल रहा है। जहां टी शेप की प्लेटें लगी थी, जिसमें से तीन प्लेट किसी ने चुराकर शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाई।
प्रकरण दर्ज होने के बाद जांच में पता चला कि खिन्नी मोहल्ला दमोहनाका निवासी गुल्ला अहिरवार ने तीनों प्लेट कीमती लगभग 50 हजार रुपए की चोरी की है। जिसके बाद पुलिस ने मोहन उर्फ गुल्ला को पकड़ा और उसके पास दो प्लेटें बरामद कर लीं।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
https://www.instagram.com/reel/DS1-Xn1Ea0G/?igsh=cG1oeDE1b2tqZWF6