Jabalpur News कुंडम बाईपास के पास दर्दनाक हादसा, राहगीर को बचाने के चक्कर में बहकी कार, 2 की मौत
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। कुंडम थानांतर्गत सदाफल रोड धान मिल के पास तेज रफ्तार कार राहगीर को बचाने के चक्कर में ऐसी बहकी कि कई बाइक, ठेले-टपरे और लोगों को टक्कर मारती आगे बढ़ती रही। घटना के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई और थोड़ी ही देर में लोगों का हुजूम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एंबूलेंस भी मौके पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक कार क्रमांक ओडी 17 एफ 5555 जबलपुर की ओर से अमरकंटक जा रही थी। जैसे ही कार कुंडेश्वर धाम कुंडम बाईपास सदाफल रोड धान मिल के पास पहुंची, सामने से आ रहे एक राहगीर को बचाने के चक्कर में वहां खड़ी तीन-चार बाइकों को टक्कर मारी।
इसके बाद भी चालक कार को कंट्रोल नहीं कर पाया और फुलकी चाय की दुकान में जा घुसा। घटना में वहां बैठे चार-पांच लोगों को चोटें आईं, जिन्हें तत्काल कुंडम अस्पताल भेजा गया, लेकिन वहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल मेडिकल रवाना कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान दो लोगों की मौत हो गई।
मृतकों के नाम अमन विश्वकर्मा और दीपक महोबिया बताए जा रहे हैं। घटन के बाद क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि सदाफल क्रासिंग और कॉलेज के पास सिलोंडी रोड क्रासिंग के पास से बहुत तेज रफ्तार में वाहन निकलते हैं, जिससे वहां दुर्घटना की अशंका बनी ही रहती है।
ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि वहां तत्काल ब्रेकर बनवाए जाएं साथ ही स्टॉपर भी रखवाए जाएं, जिससे कि वाहन चालक धीमी गति से वाहन निकालें और हादसे न हों। लोगों ने कहा कि, ये क्रासिंग एक्सीडेंटल प्वाइंट बन चुके हैं, ऐसे में यदि जल्द ब्रेकर नहीं बनवाए गए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।