Jabalpur News: फ्लाईओवर में स्टंट करने वाले युवक को रांझी ने दी समझाइश, कान पकड़ कर करवाई उठक-बैठक

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। फ्लाईओवर में मोटर साइकिल से स्टंट करने व रील बनाकर वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले रांझी झंडा चौक निवासी युवक को पुलिस ने समझाइश दी है। वहीं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए थाना परिसर में उठक-बैठक लगवाई। ये भी बुलवाया कि भविष्य में कभी दोबारा स्टंट नहीं करेगा।
रील बनाने वाले युवक का नाम ऋतिक जैन (25) पिता अनिल जैन है। ऋतिक झंडा चौक का रहने वाला है। उसने बीते दिनों रानी दुर्गावती फ्लाई ओवर पर बिना नंबर की बाइक से स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।
जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय के निर्देश हैं कि फ्लाई ओवर पर कोई भी व्यक्ति स्टंट करते हुए या फिर खतरनाक रील बनाते हुए दिखाई देता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसी पर अमल करते हुए हाल ही में एक वीडियो को लेकर रांझी पुलिस ने संज्ञान में लिया।