Jabalpur News: पुलिस को देखकर बदमाश ने बढ़ाई कार की रफ्तार, मौका मिलते ही कार छोड़कर भागा, नाबालिग साथी गिरफ्तार

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। बस स्टैंड चौकी अंतर्गत तेज रफ्तार एक कार में शातिर बदमाश अपने नाबालिग साथी के साथ पिस्टल लेकर घूम रहा था। पुलिस ने कार पीछा किया तो बदमाश तो भाग निकला, लेकिन उसका साथी पकड़ा गया, साथ ही कार से पिस्टल भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
चौकी प्रभारी जगन्नाथ यादव ने बताया कि बीती रात चौकी के समीप ही वाहन चेकिंग चल रही थी। उसी दौरान एक तेज रफ्तार कार आती हुई दिखी। जिसे हाथ देकर रोका, लेकिन चालक ने स्पीड कम नहीं की। संदेह होने पर पुलिस ने वाहन का पीछा किया तो चालक ने तीन पत्ती के समीप कार रोकी और उतरकर भाग निकला।
तलाशी लेने पर कार में एक नाबालिग लड़का और सीट के नीचे पिस्टल रखी हुई मिली। पूछताछ में पता चला कार में निक्की उर्फ नितिन ठाकुर बैठा हुआ था और पिस्टल भी उसकी ही है। कार का नंबर एमपी 20 सीजी 6119 बताया जा रहा है। निक्की उर्फ नितिन ठाकुर पर गोराबाजार और गोहलपुर थाने में बमबाजी, मारपीट और अड़ीबाजी जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज हैं।
पुलिस का मानना है कि वह नाबालिग साथी के साथ किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था। बताया जा रहा है कि जो नाबालिग गिरफ्त में आया है, वह पिंटू अन्ना गैंग का सक्रिय सदस्य है और उसके खिलाफ गोहलपुर थाने में भी अपराध दर्ज हैं। कार्रवाई के दौरान एएसआई शिव विश्वकर्मा, आरक्षक दीपक, प्रियांश झारिया और शुभम दाहिया की सराहनीय भूमिका रही।