Jabalpur News : नरसिंहपुर में युवक का बदमाशों ने गुप्तांग काटा, गंभीर अवस्था में लाया गया जबलपुर

आर्य समय संवाददाता,नरसिंहपुर/जबलपुर। गाडरवारा के नजदीक एक ग्रामीण क्षेत्र में कुछ युवकों ने मेडिकल शॉप से कार्य कर घर लौट रहे युवक को रास्ते में रोका उसके साथ चाकू से मारपीट की और उसका गुप्तांग काट दिया।
युवक को नाजुक हालत में जबलपुर के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस घटना के को लेकर कांग्रेस नेता सुरेंद्र पटेल मंझले ने पीड़ित के परिजनों तथा बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों के साथ बुधवार को गाडरवारा में हंगामा करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
गाडरवारा के नजदीक डोंगरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांगई निवासी बसंत पाली पिता जमुना प्रसाद पाली उम्र 24 साल, जो गाडरवारा में एक निजी क्लीनिक मेडिकल शॉप पर कार्यरत है, मंगलवार देर रात अपने घर लौटते समय अज्ञात बदमाशों के हमले का शिकार हो गया।
पीड़ित के अनुसार रात 10- 10:30 बजे जब युवक बसंत पॉली अपने घर लौट रहा था तो सुदरास पुल के नजदीक एक हेलमेट पहने बाइक सवार ने उसे रोका और कहा कि पेट्रोल खर्च खत्म हो गया है। इसी बीच एक फोर व्हीलर आकर रुकी और उसमें से चेहरे पर गमछा लपेटे कुछ युवक उतरे ।
जिन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और झाड़ियां में ले जाकर उसकी जांघों पर चाकू मारे और उसका गुप्तांग काट दिया । मारपीट से बेहोश हुए युवक को जब होश आया तो उसने अपने भाई को फोन करके बुलाया जहां से उसके भाई व परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया । हालत नाजुक होने के बाद उसे जबलपुर में एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है ।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 109, 126 ,( 2) (3 - 5 )के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है । गाडरवारा एसडीओपी रत्नेश मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तीन थानों की विशेष पुलिस टीम गठित कर दी गई है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।