Jabalpur News: मोमिन ईदगाह विवाद, एसडीएम के आदेश पर 3 पार्षद सहित 15 लोगों को भेजा गया जेल

Jabalpur News: मोमिन ईदगाह विवाद, एसडीएम के आदेश पर 3 पार्षद सहित 15 लोगों को भेजा गया जेल

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। मोमिन ईदगाह में सोमवार शाम को चार्ज देने को लेकर मुस्लिम समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। इस मामले में पुलिस ने पुरानी कमेटी के मेंबर्स सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन्हें एसडीएम कोर्ट के आदेश पर धारा 170 (पुरानी धारा 151) के तहत देर शाम जेल भेज दिया गया है। इनमें 3 निर्दलीय पार्षद भी शामिल हैं। इनमें हीरा साफिक, याकूब और वकील के नाम शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि वक्फ बोर्ड के आदेश पर पुरानी कमेटी का कार्यकाल खत्म घोषित करते हुए नई कमेटी को जनवरी में प्रभार सौंप दिया गया था, लेकिन पुरानी कमेटी ने चार्ज देने से मना कर दिया। जिसके बाद नई कमेटी के लोग के एसडीएम कोर्ट पहुंचे। यहां से आदेश दिया गया कि नई कमेटी ही अब ईदगाह का कार्यभार संभालेगी।

इसके बाद भी जब चार्ज नहीं दिया गया तो आखिरकार एसडीएम के निर्देश पर पांच स्थानों की पुलिस ईदगाह पहुंची जहां पर पहले तो पुरानी कमेटी को समझाया गया, लेकिन इसके बाद भी जब बात नहीं बनी तो पुलिस ने जबरन उन्हें गिरफ्तार करते हुए नई कमेटी को चार्ज सौंपा।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/4O_s2i1l1RM