Jabalpur News: कुदवारी में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा हटाया गया

Jabalpur News: कुदवारी में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा हटाया गया

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। तहसील अधारताल अंतर्गत ग्राम कुदवारी पटवारी हल्‍का नंबर 80 राजस्‍व निरीक्षक मंडल महाराजपुर में स्थित खसरा नंबर 135 रकबा 0.440 हेक्‍टेयर शासकीय भूमि के अंश रकबे 23× 40=920 वर्गफुट पर अवैध अतिक्रमण पाया गया।

जिस पर शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे का प्रकरण तहसील में सुनवाई कर अतिक्रमण हटाने का आदेश पारित किया गया। जिसके तहत आज तहसील अधारताल के राजस्व दल और थाना अधारताल के पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया।