Jabalpur Lokayukta : समिति प्रबंधक और दैनिक भोगी को रिश्वत लेते दबोचा

Jabalpur Lokayukta: Committee manager and daily wage earner caught taking bribe

Jabalpur Lokayukta : समिति प्रबंधक और दैनिक भोगी को रिश्वत लेते दबोचा

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने लोन की राशि देने के एवज में रिश्वत मांग रहे समिति प्रबंधक और एक दैनिक होगी कर्मचारी को बिंझिया चौराहा मंडला में पकड़ा है।

दरअसल, नरेंद्र कुमार मसराम निवासी तहसील घुघरी जिला मंडला ने लोकायुक्त अधीक्षक जबलपुर को शिकायत देते हुए बताया था कि उसके के पिता का खाता जिला सहकारी समिति मोहगांव में है। जिसके केसीसी खाता में 100000 रुपए का लोन स्वीकृत हुआ था और खाते में आ चुका था।

लेकिन समिति प्रबंधक जिला सहकारी समिति मर्यादित मंडला सोहेल खान लोन पास करने के एवज एवं बचे हुए कागजात पूर्ण करने के लिए आवेदक से 4000 रुपए रिश्वत की मांग की थी।

शिकायत के सत्यापन उपरांत लोकायुक्त टीम ने गुरुवार को समिति प्रबंधक सोहेल खान व पवन सोनी दैनिक वेतन भोगी मंडला को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

आरोपीयों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण  अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7,12,13(1)B, 13(2)तथा धारा 61(2)BNS के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।

ट्रेप दल में दल प्रभारी श्रीमती उमा कुशवाहा निरीक्षक शशि कला मस्कुले, निरीक्षक राहुल गजभिए, निरीक्षक जितेंद्र यादव एवं लोकायुक्त जबलपुर का दल मौजूद था।