Jabalpur News: दो ट्रकों में भीषण भिड़ंत, स्टेयरिंग में फसकर चालक की मौत
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। सिहोरा थानांतर्गत धनगवां के आगे दो ट्रकों में भीषण भिड़ंत हो गई। घटना में एक वाहन के चालक के दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और किसी तरह चालक के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक धनगवां के आगे झूनापानी के पास दो ट्रकों के चालक तेज रफ्तार से वाहन चला रहे थे, तभी दोनों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। घटना में एक ट्रक का केबिन बुरी तरह चिपट गया और चालक स्टेयरिंग के बीच में फस गया। इससे पहले कि उसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया जाता, उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद काफी देर तक मौके पर जाम की स्थिति बनी रही, वाहनों की लंबी लाइन लग जाने के कारण पुलिस को यातायात सुचारु ढंग से चालू कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। मृतक का नाम नीलू उर्फ गोली कोरी बताया जा रहा है, जो कि पनागर का रहने वाला था।