Jabalpur News: झूठी निकली गौर अपहरण की कहानी, चाचा से पैसे ऐंठने किया था पूरा ड्रामा, रातभर पुलिस को छकाया

Jabalpur News: झूठी निकली गौर अपहरण की कहानी, चाचा से पैसे ऐंठने किया था पूरा ड्रामा, रातभर पुलिस को छकाया

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। बरगी बम्हनौदा निवासी 48 वर्षीय युवक के अपहरण की पूरी कहानी झूठी निकली। अपहरण का पूरा ड्रामा चाचा से पैसे ऐंठने के लिए किया गया था। पुलिस ने अपनी जांच में पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश कर दिया है।

एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि बरगी बम्हनौदा निवासी राजकुमार पटैल अपने चाचा विष्णु पटैल के साथ तिलहरी में प्लॉट देखने आया था। प्लॉट देखने के बाद राजकुमार वहीं रूक गया और चाचा वापस अपने घर आ गए।

कुछ देर बाद राजकुमार ने अपने चाचा को वीडियो काॅल कर बताया गया कि उसका अपहरण हो गया है और अपहरण कर्ता चार लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं। 

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/oA589fgnA00

उक्त मामले की जानकारी लगते ही बरेला और गौर पुलिस एक्टिव हुई और पता साजी की गई तो साइबर साक्ष्य व अन्य तथ्यों से पता चला कि राजकुमार पटेल ने अपने दो अन्य साथियों के साथ अपहरण की झूठी कहानी रची थी।

इतना ही नहीं उसके कथन पर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर लिया था। चुंकि अब यह स्पष्ट हो गया है कि रिपोर्ट झूठी थी तो राजकुमार व उसके साथियों को हिरासत में लिया गया है। यह पूरा खेल राजकुमार ने चाचा से चार लाख रुपए ऐंठने के लिए खेला था।