Jabalpur News: घंटों जाम रहा मंडला - जबलपुर मार्ग, मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजन और घायलों को सहयता राशि देने के दिए निर्देश

Jabalpur News: घंटों जाम रहा मंडला - जबलपुर मार्ग, मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजन और घायलों को सहयता राशि देने के दिए निर्देश

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गौर नदी के पास एनएचएआई के सड़क निर्माण में लगे 5 श्रमिकों की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों व आदिवासी समाज के नेताओं ने घंटों बरेला हाइवे पर लाश रखकर प्रदर्शन किया। जिसके चलते शाम तक कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। वहीं एन एच ए आई व पुलिस के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। प्रदर्शनकारी मृतकों व घायलों का मुआवजा बढ़ाएं जाने की मांग कर रहे थे।

शाम होते-होते मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संज्ञान में पूरा मामला आया। जिसके मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि दु:ख की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजन के साथ हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख, गंभीर घायलों को एक-एक लाख तथा साधारण घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि स्वीकृत किया।

वहीं मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्माण कार्य में लगी एजेंसी को भी मृतकों के परिजन को 6-6 लाख, गंभीर घायलों को एक-एक लाख और साधारण घायलों को 50-50 हजार की सहायता देने के निर्देश दिए हैं।