Jabalpur News: गुरुवार से भेडाघाट से शुरू होगी पीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा, कान्हा, अमरकंटक, बांधवगढ़, मैहर की यात्रा होगी और आसान
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। जबलपुर से कान्हा, बांधवगढ़ एवं मैहर पहुंचना अब और आसान होगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुरूप जबलपुर से गुरुवार 20 नवंबर को पीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा प्रारंभ हो रही है। पीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत सुबह 10 बजे भेड़ाघाट से आरंभ होगी।
सप्ताह में पांच दिन पर्यटक जबलपुर से बांधवगढ़, कान्हा, मैहर, अमरकंटक, चित्रकूट तक हेलीकॉप्टर से पहुंच सकेंगे। केन्द्रीय विमानन मंत्रालय, मध्यप्रदेश शासन और पर्यटन बोर्ड की पहल पर आरंभ हो रही पीएम श्री हवाई सेवा का प्रदेश में संचालन फ्लाईओला कंपनी करेगी।
सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को पर्यटक उड़ान भर सकेंगे। कंपनी के बिजनेस हेड जितेंद्र कुमार ने बताया कि जबलपुर के भेड़ाघाट के पास कंपनी ने हेलीकॉप्टर का बेस बनाया है जहां से पर्यटकों को उनके पसंद के पर्यटन स्थल ले जाया जाएगा। इस सेवा के लिए अलग-अलग दूरी के हिसाब से किराया तय किया गया है।
हर जगह बनाए बेस :- जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी पर्यटन स्थलों में कंपनी ने हैलीकाप्टर की सफल लैडिंग के लिए बेस बनाया है। पर्यटकों को पर्यटन स्थल के आसपास उतारने की व्यवस्था है। पर्यटक कंपनी के आनलाइन बुकिंग की सुविधा भी ले सकते हैं।
जबलपुर से पर्यटन केंद्रों के लिये तय किया गया किराया :- जबलपुर-बांधवगढ़ : 3 हजार 750 रुपये. बांधवगढ़-कान्हा : 2 हजार 500 रुपये. कान्हा-बांधवगढ़ : 2 हजार 500 रुपये. जबलपुर-अमरकंटक : 5 हजार रुपये. मैहर-चित्रकूट : 2 हजार 500 रुपये. मैहर-जबलपुर : 5 हजार रुपये.