Jabalpur News: खमरिया टीआई भेजी गई लाइन, राजकुमार को मिला प्रभार

Jabalpur News: खमरिया टीआई भेजी गई लाइन, राजकुमार को मिला प्रभार

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। पुलिस विभाग में प्रशासनिक फेरबदल के तहत खमरिया थाना प्रभारी (टीआई) को लाइन अटैच कर दिया गया है। खमरिया थाने का प्रभार से बेलबाग थाना प्रभारी टीआई राजकुमार खटीक को सौंपा गया है। सूत्रों के अनुसार खमरिया थाना क्षेत्र से जुड़े एक मामले को लेकर समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया। इसके बाद तत्काल प्रभाव से खमरिया टीआई को पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया। वहीं बेलबाग थाना प्रभारी की कमान जितेंद्र पाटकर को सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही मदन महल, ग्वारीघाट और हनुमानताल के थाना प्रभारी बदले गए थे।