Jabalpur News: कांचघर झंडा चौक निवासी महिला की विजय नगर सड़क हादसे में मौत

Jabalpur News: कांचघर झंडा चौक निवासी महिला की विजय नगर सड़क हादसे में मौत

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। विजय नगर थाना अंतर्गत सनातन चौक पर शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे एक तेज रफ्तार ट्रांजिट मिक्सर (क्रमांक MP20 HB 8558) की चपेट में आने से एक्सिस सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब जीरो डिग्री की ओर से आ रहा ट्रांजिट मिक्सर और जीरो डिग्री की ओर जा रही एक्सिस सनातन चौक के पास आमने-सामने आ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक्सिस सवार एक महिला ट्रांजिट मिक्चर के नीचे आ गई। आसपास मौजूद लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान सुषमा सतनामी, निवासी कांचघर झंडा चौक, जबलपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, यह नाम पंजाब नेशनल बैंक की पासबुक में दर्ज है, हालांकि अन्य दस्तावेजों के आधार पर शिनाख्त की औपचारिक पुष्टि की जा रही है। मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रांजिट मिक्चर का चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। विजय नगर थाना पुलिस ने मिक्चर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश तेज कर दी गई है।