Jabalpur News: ओएफके वेस्टलैंड क्वार्टर में घुसा तेंदुआ,सीसीटीवी आया सामने

Jabalpur News: ओएफके वेस्टलैंड क्वार्टर में घुसा तेंदुआ,सीसीटीवी आया सामने

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) के बने सरकारी क्वार्टर के लोग इन दिनों दहशत के माहौल में है। जहां वेस्टलैंड के सरकारी क्वार्टर में रहने वाले राजू मीणा के मकान की बाउंड्री कूदकर परिसर में घुसे तेंदुए का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है। जिसका वीडियो तेजी से सोमवार की सुबह 8 बजे से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

जहां राजू मीणा ने जब सीसीटीवी देखा तो उनके होश उड़ गए क्योंकि एक वयस्क तेंदुआ उनके मकान की बाउंड्री कूदकर परिसर में चहल कदमी करते हुए नजर आया। जिसके बाद पूरे क्षेत्रीयजनों की इसकी खभर लगी तो वह दहशत में आ गए। वहीं राजू मीणा ने इसकी जानकारी फैक्ट्री प्रबंधन और वन विभाग की टीम को दी है।

फैक्ट्री प्रबंधन और वन विभाग की टीम ने क्षेत्रीयजनों को सतर्कता बरतने की अपील कर तेंदुए की मूमेंट पर नजर बनाकर रखी गई है। जिससे तेंदुए का रेस्क्यू किया जा सके। गौरतलब है की डुमना और खमरिया के जंगलों में तेंदुए का रहवास है,जो जंगल से निकलकर रहवासी क्षेत्र में कई बार देखे जा चुके है। हालांकि अभी तक तेंदुए के द्वारा किसी इंसान को नुकसान पहुचाने की कोई घटना सामने नही आई है।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए 

https://www.instagram.com/reel/DS2A7VMAZPM/?igsh=MXBuZnJteXFmb3ZzMA==