Jabalpur News: एसपी- कलेक्ट्रेट में बिना हेलमेट वालों का प्रवेश प्रतिबंधित, वाहन चालकों के कटे चालान

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। शासकीय कार्यालयों में बिना हेलमेट प्रवेश नहीं करने के लागू नियम को कड़ाई पालन करने/कराने के निर्देश कलेक्टर राघवेंद्र सिंह द्वारा दिए गए हैं। आदेश के तहत यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी दोपिहया वाहन से कार्यालय आता है, तो उसे हैलमेट पहनना अनिवार्य है।
इस नियम का उल्लंघन करने पर सुरक्षाकर्मी उन्हें कार्यालय में प्रवेश नहीं करने देंगे और पुलिस मौके पर चालानी कार्रवाई भी करेगी। यह नियम सड़क हादसों पर नियंत्रण पाने और लोगों को हैलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लागू किया गया है।
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देश का असर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित कलेक्ट्रेट ऑफिस में दिखा। सुबह 10:30 बजे से गेट में पुलिस द्वारा विधिवत चैकिंग लगाई गई है, हैलमेट धारण कर आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को ही कार्यालय में प्रवेश दिया गया। एसपी ऑफिस में बिना हैलमेट पहुंचने वाले पुलिस कर्मियों के चालान भी काटे गए हैं।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
मौके पर वाहन चालकों को कलेक्टर के आदेश से अवगत कराते हुए चेतावनी भी दी गई है। संभवतः कल से नए आदेश का परिपालन शहर के अधिकांश शासकीय कार्यालय में होगा। स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य, थाना, तहसील कार्यालय सहित अन्य शासकीय कार्यालय में दोपहिया वाहन से आने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को हैलमेट लगाना होगा। 4 पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है।