Jabalpur News: अब बिना स्वीकृति अवकाश पर नहीं जा सकेंगे अधिकारी-कर्मचारी, जेएमसी कमिश्नर ने जारी किया आदेश
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। नगर निगम अधिकारी-कर्मचारी अब सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के बिना अवकाश पर नहीं जा सकेंगे। जेएमसी कमिश्नर रामप्रकाश अहिरवार ने आदेश जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि यदि किसी भी अधिकारी-कर्मचारी द्वारा ऐसा किया जाता है तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
बताया जा रहा है पूर्व में ऐसा देखने में आ रहा था कि बिना स्वीकृति के ही अधिकारी-कर्मचारी अवकाश पर जा रहे थे, इस लापरवाही को देखते हुए निगमायुक्त ने सख्त रवैया अपनाया है।