Jabalpur News:अग्रसेन जंयती पर सदर में निकाली गई शोभायात्रा

Jabalpur News:अग्रसेन जंयती पर सदर में निकाली गई शोभायात्रा

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। अग्रवाल समाज छावनी परिषद द्वारा आज श्री अग्रसेन महाराज की जयंती पर सदर बाजार में एक शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत से पहले महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का पूजन-अर्चन किया गया। शोभायात्रा सदर गली नंबर -7 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रारंभ होकर बाजार की विभिन्न मार्गो से निकाली गई।

समिति के अध्यक्ष डॉ.मुरली अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाज में समरसता और सेवा भाव का संदेश दिया था। उनकी विचारधारा आज भी प्रासंगिक है। यात्रा के दौरान समाज के लोगों ने श्रद्धालुओं को जलपान और प्रसाद वितरण किया।

इस अवसर पर कैंट विधायक अशोक रोहाणी, सदर छावनी परिषद के अग्रवाल समाज के अध्यक्ष डॉ.मुरली अग्रवाल, सचिव संजय अग्रवाल, जन सेवक सुंदर अग्रवाल, संजय जैन,मनीष अग्रवाल,अज्जू अग्रवाल, श्री अग्रवाल, देवेश अग्रवाल एवं अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे।