Jabalpur News: 3 हजार चिकित्सकों की भर्ती करेगी सरकार,जबलपुर पहुंचे डिप्टी सीएम शुक्ला बोले हाथियों की मौत की होगी जांच

Jabalpur News: Government will recruit 3 thousand doctors, Deputy CM Shukla, who reached Jabalpur, said that the death of elephants will be investigated.

Jabalpur News: 3 हजार चिकित्सकों की भर्ती करेगी सरकार,जबलपुर पहुंचे डिप्टी सीएम शुक्ला बोले हाथियों की मौत की होगी जांच

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। दीपावली से ठीक एक दिन पहले प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ला बुधवार की सुबह वायुयान से जबलपुर पहुंचे। वे पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राइट टाउन स्थित मुख्यालय केशव कुटी पहुंचे।  केशव कुटी में लगभग 30 मिनट समय व्यतीत करने के बाद उप मुख्यमंत्री अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए।

इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि मेडिकल अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी जल्द दूर होगी। चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पूरी तरह से गंभीर है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा मरीजों को बेहतर इलाज मिले इसके प्रयास किए जा रहे हैं। डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए 3 हजार डॉक्टरों की भर्ती होगी। इसी तरह संजीवनी क्लीनिक में स्टाफ की कमी को भी दूर किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश की दो विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि दोनों सीटों पर भाजपा प्रचंड बहुमतों से जीतेगी।उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत मामले में डिप्टी सीएम बोले पूरे मामले की जांच चल रही है।