Balaghat News:यात्रियों से अधिक किराया लेने पर 4 बसों पर लगाया 35 हजार रुपए का जुर्माना

Balaghat News:यात्रियों से अधिक किराया लेने पर 4 बसों पर लगाया 35 हजार रुपए का जुर्माना

आर्य समय संवाददाता, बालाघाट। जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाल ने 22 अक्टूबर की शाम को बस स्टैंड बालाघाट में यात्री बसों की आकस्मिक जांच कर यात्रियों से अधिक किराया वसूले जाने 4 बसों पर 35 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। गोवर्धन पूजन का त्यौहार होने के कारण आज बस स्टैंड में बसों की संख्या भी कम थी।

परिवहन अधिकारी श्री गढ़पाल ने यात्रियों से अपील की है कि अधिक किराया लिए जाने पर प्रमोद कुमार उइके के मोबाईल नं. 9301990393, जितेन्द्र कटरे के मो.न. 8871700936 या भूपेंद्र नारनौरे के मो.न. 7489530837 पर शिकायत करें ।

शिकायत प्राप्‍त होते ही परिवहन विभाग का अमला बस संचालक के विरूद्ध त्‍वरित कार्यवाही करेगा। आज राहुल ट्रेवल की बस क्रमांक MP-70-ZC-4053 एवं नंदन ट्रेवल की बस क्रमांक MP-22-P-6001, MP-22-P-5101 व MP-22-P-0701 पर जुर्माना की कार्यवाही की गई है।