Jabalpur Railway News: रीवा-पुणे-रीवा ट्रेन के शुभारंभ की तैयारियां शुरू, 11 जुलाई को दिखाई जा सकती है हरी झंडी

Jabalpur Railway News: Preparations begin for the launch of Rewa-Pune-Rewa train, may be flagged off on July 11

Jabalpur Railway News: रीवा-पुणे-रीवा ट्रेन के शुभारंभ की तैयारियां शुरू, 11 जुलाई को दिखाई जा सकती है हरी झंडी

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। रीवा से पुणे-रीवा के बीच नई सुपरफास्ट ट्रेन चलाने के लिए रेलमंत्री द्वारा हाल ही में की गई घोषणा अब हकीकत में बदलने जा रही है। ट्रेन के परिचालन को लेकर जबलपुर रेल मण्डल ने अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी है। संभवतः शुक्रवार 11 जुलाई को ट्रेन का शुभारंभ होने वाला है। सूत्रों की मानें तो इसी तारतम्य में जबलपुर रेल मण्डल के सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा कल 9 जुलाई को अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ रीवा जाने वाले हैं।

उल्लेखनीय है कि 29 मई को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा प्रदेश में चार नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है जिसमें पश्चिम मध्य रेल के खातें में दो ट्रेनें आई हैं। एक ट्रेन जो कि जबलपुर रायपुर के बीच चलाई जाना है तो दूसरी रीवा से पुणे के बीच चलेगी, जिसका शुभारंभ होने वाला है।

बताया जाता है कि ट्रेन क्रमांक-20152/20151 रीवा-पुणे-रीवा एक्सप्रेस का शुभारंभ 9 जुलाई को होने वाला था लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते शुभारंभ की तारीख को 11 जुलाई कर दिया गया है।

इधर ट्रेन के संचालन की सभी तरह की तैयारियां शुरू हो चुकी है। ट्रेन के शुभारंभ को लेकर रीवा में वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। पुष्ट सूत्रों की मानें तो तैयारियों का जाएजा लेने के लिए सीनियर डीसीएम डॉ. मुधर वर्मा कल अपने दलबल के साथ रीवा पहुंचने वाले हैं। 

ऐसा है नई ट्रेन का शेड्यूल- ट्रेन क्रमांक 20152 रीवा-पुणे एक्सप्रेस सुबह 6:45 बजे रीवा से चलेगी और अगले दिन सुबह 9:45 बजे पुणे पहुंचेगी। इसी तरह से पुणे से यह ट्रेन रेलवे समयानुसार 17:30 बजे पुणे से चलेगी और दूसरे दिन रीवा पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी सतना, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, भुशावल, मनमाड, कोपरगांव, अहमदनगर होते हुए पुणे पहुंचेगी।