Jabalpur News: दागी शिक्षक को टेक्निकल ऑबजर्बर बनाए जाने पर जबलपुर इंजीनियरिंग काॅलेज में हंगामा

Jabalpur News: Uproar in Jabalpur Engineering College over making a tainted teacher a technical observer

Jabalpur News: दागी शिक्षक को टेक्निकल ऑबजर्बर बनाए जाने पर जबलपुर इंजीनियरिंग काॅलेज में हंगामा

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। सोमवार को जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि जिस शिक्षक को महाविद्यालय प्रशासन द्वारा गोपनियता भंग करने के कारण तीन साल के निषिद्ध (Debar) किया है। उसे आखिर मप्र कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में टेक्निकल ऑबजर्बर जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी कैसे दे दी गई।

युवा कांग्रेस के प्रतीक चौकसे ने बताया कि जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में सहायक प्राध्यापक लवलीन कौर पावला जो कि आईटी विभाग में कार्यरत हैं। उन्हें महाविद्यालय द्वारा अपने आदेश क./ स्टेनों/2025/36 जबलपुर दिनांक 15 जनवरी 2025 को 'Misconduct of behavior for not maintaining the confidentiality of Examination as per University Nomrs' में दोषी पाकर महाविद्यालय की समस्त परीक्षा कार्यों से तीन वर्ष के लिए निषिद्ध (Debar) कर दिया था।

लेकिन अब उन्हीं दागी सहायक प्राध्यापक को काॅलेज प्रशासन को एक आदेश जारी कर मप्र कर्मचारी मंडल द्वारा आयोजित समूह-5 के अंतर्गत स्टाफ नर्स ए.एन.एम. पैरामेडिकल स्टॉफ एवं अन्य समकक्ष पदों की परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु इनकी टेक्निकल ऑबजर्बर जैसे अतिसंवेदनशील पद नियुक्त कर दिया गया है। जो कि परीक्षा की गोपनीयता की सरासर अनदेखी है।

युवक कांग्रेस के प्रतीक चौकसे ने आरोप लगाया कि वर्तमान में इंजीनियरिंग कॉलेज में प्राचार्य और अन्य शिक्षकों की मिलीभगत से वे ड्यूटी कर रही हैं।अगर लवलीन कौर को कॉलेज से निष्कासित नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस कॉलेज में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर रंजीत यादव, रामदास यादव, जुम्मन सेन, निर्मल जैन, रमेश बोहित, चंदन चौधरी, मुकेश श्रीवास, संजू ठाकुर, गोविंद चौधरी, केके मिश्रा, राहुल राजक, सौरभ गौतम, अर्पित सोनकर, शुभम बोहित , राकेश जैसवाल आदि उपस्थित रहे।