Jabalpur News: रिटायरमेंट पार्टी में गया परिवार और घर में हो गई लाखों की चोरी
Jabalpur News: The family went to a retirement party and lakhs of rupees were stolen from the house

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शहपुरा के भिटौनी वार्ड में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए कि दिन-दहाड़े सूने मकान में धावा बोल दिया। पूरे घर को अच्छी तरह खंगालते हुए चोरों ने लाखों के जेवरात और नगदी पार कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक भिटौनी वार्ड क्रमांक 9 में रहने वाले रवि झारिया के बड़े भाई 30 जून को सेवानिवृत्त हुए थे। जिसके चलते उनके भेड़ाघाट स्थित घर में रिटायरमेंट पार्टी और धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिए रवि भी सपरिवार गए थे। कार्यक्रम के बाद शाम को जब वापस लौटे तो घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था।
जिसे देखकर रवि और परिवार के अन्य लोगों को चोरी की शंका हुई और जैसे ही सब लोग अंदर घुसे तो पूरा घर फैला हुआ था, पेटी और अलमारी फैली हुई थी। जिसमें रखे करीब दो लाख रुपए नगद और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। किसी को नहीं लगी भनक बताया जा रहा है कि रवि का परिवार दिन के वक्त ही कार्यक्रम में गया था और शाम को आ गया था।
ऐसे में एक बात जाहिर होती है कि चोरों ने पूरी रैकी अच्छी तरह की थी और घटना को इस तरीके से अंजाम दिया गया था कि अड़ोस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को जरा भी भनक नहीं लगी। जबकि क्षेत्र में दिन में चहल-पहल रहती है। हालांकि पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरु कर दी है ताकि जल्द से जल्द चोरों को दबोचा जा सके।
रवि के घर के फर्श से एक अधजली बीड़ी भी मिली है। जिससे साफ जाहिर होता है कि चोरों ने पूरे इत्मिनान के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देते वक्त बिल्कुल भी हड़बड़ी नहीं थी और शायद उन्हें इस बात की भी जानकारी थी कि परिवार को आने में वक्त लग सकता है।