Jabalpur News: अस्सू पर गोलियां चलाने वाले को पुलिस ने दबोचा
Jabalpur News: Police arrested the person who fired bullets at Assu
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। थाना सिहोरा अंतर्गत 4 सितंबर को गौरेया मोहल्ला में हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने आरोपी दीपक पटैल निवासी मढा पसरवाडा को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। दीपक पटेल ने पुराने विवाद के चलते आशीष विश्वकर्मा उर्फ अरसू को चार गोलियां मारी थी। घायल अस्सू अभी भी एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं।
पुलिस के मुताबिक फायरिंग में घायल को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को अरसू उर्फ आशीष विश्वकर्मा ने बताया कि वह प्रापर्टी खरीदीने बेचने का काम करता है। 4 सितंबर की रात उसने सौरभ पटेल को फोन कर बाबाताल सिहोरा में मिलने के लिए बोला था।
बाबाताल पास उसे दीपक पटेल मिला और पिस्टल से फायर कर दिया। घटना के बाद से पुलिस लगातार हमलावर दीपक की तलाश कर रही थी, इसी दौरान 9 सितंबर को ग्राम रिमझा मोड पर मझौली रोड में दबिश देते हुये काले रंग की स्कूटी सहित आरोपी दीपक पटैल को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
https://youtu.be/lF-ho45BBnw?si=3haFx5Cw679hsg7_