Jabalpur News: बलिदान दिवस पर ABVP ने निकाली मशाल यात्रा, वीर बलिदानी भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु का किया पुण्य स्मरण
Jabalpur News: On Martyrdom Day, ABVP took out a torch rally, remembered the brave martyrs Bhagat Singh, Sukhdev, Rajguru
 
                                आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) जबलपुर महानगर द्वारा 23 मार्च को बलिदान दिवस पर वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की स्मृति में निकनले वाली क्रांति मशाल यात्रा का। इस यात्रा का उद्देश्य राष्ट्र के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और युवाओं को देशभक्ति के प्रति प्रेरित करना एवं इस यात्रा के माध्यम से महापुरुषों के आदर्शों को अपनी आगामी पीढ़ियों तक पहुंचाने का संदेश दिया। यात्रा सादर के शिवाजी मैदान से प्रारंभ होकर सदर बाज़ार होते हुए भारत माता चौक में संपन्न हुई ।
ABVP के प्रदेश मंत्री माखन शर्मा ने बताया की "हम इस यात्रा के माध्यम से न केवल बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, बल्कि हम आने वाली पीढ़ी को यह भी संदेश दे रहे हैं कि बलिदानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी, ताकि हम एक स्वतंत्र और सम्मानपूर्ण जीवन जी सकें वे केवल इतिहास का हिस्सा नहीं, बल्कि हमारे वर्तमान और भविष्य का प्रेरणास्त्रोत हैं, उनके द्वारा दिखाए गए साहस और देशभक्ति के रास्ते पर चलकर ही हम सच्चे राष्ट्र प्रेमी बन सकते।
महानगर मंत्री ऐश्वर्य सोनकर ने बताया की मशाल यात्रा में वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का प्रतीक बनकर युवाओं ने उनके हंसते-हंसते बलिदान देने का दृश्य जीवंत किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । मशाल यात्रा के स्वागत के लिए अनेकों स्थानों पर पुष्पवर्षा की गई।सैंकड़ों मशालों के प्रज्ज्वलित होने के बाद युवाओं का हुजूम जब सड़कों पर भारत माता के जयकारे लगाते हुए निकला तो युवा क्रांति का दौर जीवंत हो उठा, देशराष्ट्र प्रेम के नारे, युवाओं के हाथों में मशाल, केसरिया ध्वज, तिरंगे ने जबलपुर में राष्ट्र प्रेम का माहौल बना दिया।
इस मशाल यात्रा के दौरान अभाविप के प्रदेश मंत्री माखन शर्मा , महानगर मंत्री ऐश्वर्य सोनकर, प्रदेश सह मंत्री आर्यन पुंज, छात्रा प्रमुख अंचल मिश्रा, महानगर सह मंत्री शोभित मिश्रा , दिव्यांक पचौरी, प्रफुल्ल तिवारी, सार्थक कोरी, भास्कर पटेल, प्रियांशु नामदेव, वरुण शर्मा , हर्ष सेन , तृषा पांडेय, आशुतोष पटेल , अक्षत ताम्रकर,इशू दुबे, अनमोल सोनकर,सूर्यांश सिंह,सार्थक चौधरी, अरमान पांडे, प्रबल निषाद, लखन मांझी, आयुष बारी, अमन यादव एवं शहर के अनेक महाविद्यालयों से छात्र व छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं ।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
