Jabalpur News: श्वेताम्बर जैन संतों के साथ हुई मारपीट के विरोध में जबलपुर कलेक्ट्रेट पहुंचा जैन समाज
Jabalpur News: Jain community reached Jabalpur Collectorate in protest against the assault on Shwetambar Jain saints
 
                                आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। नीमच के कछाला गांव में रविवार 13 अप्रैल को श्वेताम्बर जैन संतों के साथ हुई मारपीट को लेकर पूरे जैन समाज में आक्रोश है। मंगलवार को घटना के विरोध में जबलपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे जैन स्थानकवासी सेवा समिति गोरखपुर के पदाधिकारियों ने एसडीएम को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम ज्ञापन सौंपते हुए साधु संतों की सुरक्षा के लिए ठोस प्रयास किए जाने की मांग की।
कलेक्ट्रेट पहुंचे जैन समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस दर्दनाक घटना से पूरा जैन समाज क्षुब्ध है और इसकी कड़ी निंदा करता है। हालांकि मध्य प्रदेश शासन द्वारा इस विषय पर त्वरित कार्यवाही की गई और अपराधियों को तुरंत हिरासत में लिया गया। इसके लिए हम आपका बहुत बहुत आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हैं।
लेकिन बीते कुछ वर्षों से ये देखा जा रहा है की कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा देश के अलग अलग क्षेत्रों में जैन समाज के संत सतियों पर जानलेवा हमले किए जा रहे है, जबकि जैन संत अहिंसा के पुजारी होते है। जैसा कि आपको विदित होगा की महाराष्ट्र सरकार द्वारा एक अधिनियम जारी किया गया है जो साधु संतों की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन को निर्देश देता है की वो उन्हें हर संभव सुरक्षा प्रदान करे।
उल्लेखनीय है कि नीमच के कछाला गांव में रविवार 13 अप्रैल की रात बालाजी मंदिर में विश्राम कर रहे जैन संतों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। अपने संयम के नियमावाली के अनुसार संतों ने रात्रि में इलाज करवाने को मना कर दिया।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
