Jabalpur News:रांझी में लगाया गया निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

Jabalpur News: Free eye test camp organized in Ranjhi

Jabalpur News:रांझी में लगाया गया निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रांझी क्षेत्र अंतर्गत मोनी तिराहा रांझी में कैंट विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी के द्वारा क्षेत्र की जनता लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन 20 मई को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुआ। जिसमें 280 मरीजों ने अपने नेत्रों की निःशुल्क जांच कराई।जिसने 29 मोतियाबिंद ऑपरेशन तथा 12 काछियाबिंद तथा तथा 239 मरीजों की चश्मा वितरण किया।

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य दामोदर सोनी, मंडल अध्यक्ष पुष्पराज सिंह सेंगर, पार्षद निशांत झरिया, मंडल महामंत्री हेमराज सराठे, बंटी वेन, कैलाश रजक, मनमोहन खुलवे, घनश्याम बोहित, नसरीन खान, ईश्वर डागौर, मिक्की शर्मा, चेतन लाहोरिया, आशीष विश्वकर्मा, अंबुज स्वामी, मुन्ना दहिया, राजू तोमर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।