Jabalpur News: गेहूं में मिट्टी मिलाने वाले मां रेवा वेयरहाउस संचालक और केंद्र प्रभारी पर एफआईआर दर्ज

Jabalpur News: FIR lodged against Maa Reva Warehouse operator and center in-charge for mixing soil in wheat

Jabalpur News: गेहूं में मिट्टी मिलाने वाले मां रेवा वेयरहाउस संचालक और केंद्र प्रभारी पर एफआईआर दर्ज

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। मझौली में कटाव रोड धनाड़ी स्थित मां रेवा वेयर हाउस में ‘गेहूं में मिट्टी मिलाने’ के मामले में मझौली पुलिस ने खाद्य अधिकारी के प्रतिवेदन पर एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की विस्तृत जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने वेयरहाउस संचालक नीतेश पटेल और खरीदी केंद्र प्रभारी शीला बाई के विरूद्ध बीएनएस की धारा 318(4) 61(2)(ए) सहित आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955-3/7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा जबलपुर कुंजन सिंह राजपूत की शिकायत पर मझौली पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी ने प्रतिवेदन में पुलिस को बताया है कि मां रेवा वेयरहाउस धनाड़ी के परिसर में गेहूं में मिट्टी मिलाए जाने की जांच अधिकारियों के माध्यम से कराई गई थी। जांच अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार मां रेवा वेयरहाउस धनाड़ी एवं विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी हेतु उपार्जन केन्द की जांच की गई।

अधिकारियों ने प्राथमिक जांच-पड़ताल में वेयरहाउस परिसर में 1000 शासकीय बारदाना एवं प्लास्टिक बारदानों में गेहूं की 270 बोरी रखी पाई गई, जबकि गेहूं का एक ढेर जिसकी मात्रा लगभग 100 क्विंटल थी। वेयरहाउस में 675 सरकारी खाली बारदाना पाए गए और वेयरहाउस के पीछे मिट्टी कंकड़ पत्थतर आदि से भरी सिली 250 प्लास्टिक की बोरियां पाई गर्इं थीं। वेयरहाउस के समीप ही 185 सरकारी बारदानों में भरी सिली मिलावटी गेहूं भी पाया गया था।

बोरियों को खोलकर देखने में पाया गया था कि सभी बोरियों में गेहूं के साथ 70% से 75% मिट्टी कंकड़ एवं पत्थर मिले हुए हैं। मौके पर 3 इलेक्ट्रानिक तौल कांटे, सिलाई के लाल धागे के बंडल तथा 65 सरकारी खाली बारदाना मिले। पाए गए। ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 20 जीए 6240 में लोड मिट्टी, कंकड़ पत्थर से भरी 230 प्लाकस्टिक की बोरियों रखी पाई गई थीं। वाहन मालिक के पुत्र रोहित साहू ने अपने बयान में अधिकारियों को बताया था कि वेयरहाउस संचालक नीतेश पटेल के कहने से मिट्टी से भरी बोरियों को ढुल रही हैं।

धान खरीदी में भी हुई थी एफआईआर 

जानकारी के मुताबिक मां रेवा वेयरहाउस के मालिक नीतेश पटेल पर धान खरीदी मामले में भी अनियमतिताएं करने के चलते एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके बाद एक बार फिर से नीतेश पटेल द्वारा गड़बड़ी का नया मामला सामने आया है। उक्त वेयरहाउस पहले से ही धान घोटाले में ब्लेक लिस्टेड था और इसका संचालन नीतेश पटेल द्वारा ही किया जा रहा था। जांच के दौरान नागरिक आपूर्ति निगम के सरकारी बारदानों में भरा हुआ मिलावटी गेहूं मिला, साथ ही मौके पर करीब 100 भरी हुई बोरियां और 1000 खाली बारदाना बरामद किए गए थे।