Jabalpur News: रांझी में यातायात में बाधक अतिक्रमण हटाए गए

Jabalpur News: Encroachments obstructing traffic were removed in Ranjhi

Jabalpur News: रांझी में यातायात में बाधक अतिक्रमण हटाए गए

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। निगमायुक्त प्रीति यादव के सख्त निर्देश के बाद शहर के चारों तरफ यातायात में बाधक अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई लगातार अतिक्रमण शाखा द्वारा की जा रही है। इसी क्रम रांझी में भी अतिक्रमणों को हटाया गया।

कार्रवाई के संबंध में अतिक्रमण अधिकारी मनीष तड़से एवं सहायक अतिक्रमण अधिकारी अखिलेश सिंह भदौरिया ने बताया कि रांझी में इंजीनियरिंग कॉलेज से रांझी जोन कार्यालय तक यातयात में बाधक अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। वहीं ठेले टपरे भी जब्त किए गए। इसके साथ ही मुनादी भी कराई गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया जाता है तो दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

कार्यवाही के समय दल प्रभारी जय प्रवीण, बृजकिशोर तिवारी, वीरेंद्र मिश्रा, अंकित पारस, अभिषेक समुद्रे, विनय चौबे, रेड जॉन प्रभारी लक्ष्मण कोरी, नदीम अहमद, दुर्गा राव और सहायक दल प्रभारी आरिफ अहमद के साथ ट्रैफिक पुलिस आदि उपस्थित रहे।