Jabalpur News: कांग्रेस ने घेरा खमरिया थाना, कल घेरेंगे लार्डगंज थाना
Jabalpur News: Congress surrounded Khamaria police station, will surround Lordganj police station tomorrow
 
                                आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। नगर कांग्रेस कमेटी एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय नागरिकों के साथ खमरिया पुलिस थाना का घेराव किया गया। कांग्रेस का आरोप है कि क्षेत्र में दिनों-दिन अव्यवस्था बढ़ती जा रहा है। नशे का कारोबार, सट्टा-जुए की खुली दुकानें, होटलों में अनैतिक गतिविधियाँ और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर जनता का आक्रोश फूट पड़ा।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने कहा कि खमरिया थाना क्षेत्र की अव्यवस्थाएं अब असहनीय हो चुकी हैं। जब कानून के रखवाले ही संरक्षण देने लगें, तो जनता न्याय की आस किससे लगाए? यह घेराव केवल विरोध नहीं, एक चेतावनी है। अब ज्ञापन नहीं, सीधा एक्शन होगा। यदि प्रशासन अब भी नहीं जागा, तो आंदोलन को और तीव्र किया जाएगा।
कल लार्डगंज थाने का घेराव भी इसी जनज्वार की अगली कड़ी होगा, जहां विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में हम जनता की आवाज़ बुलंद करेंगे। कांग्रेस हमेशा जनता के साथ खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी।
आज के प्रदर्शन में नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा, वरिष्ठ नेता सम्मति सैनी, रामदास यादव, हुकुमचंद जैन, आनंद यादव, अनिल यादव, श्यामसुंदर कोरी, सुभाष पटेल, ईश्वरी पटेल, रमेश बोहित, भोजराज यादव, बाबू यादव, विकास यादव, के के मिश्रा, नेमचंद यादव, पंचम सेन, राहुल अंदानी, कुंदन सिंह, महेश चौहान, राकेश चक्रवर्ती, राजेश श्रीवास, संजय जैन, राकेश सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल रहे।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
