Jabalpur News: आर्मी मुख्यालय मध्य भारत एरिया जबलपुर में आयोजित हुई एंटी-ओबेसिटी प्रोमो रन

Jabalpur News: Anti-Obesity Promo Run organized at Army Headquarters Central India Area Jabalpur

Jabalpur News: आर्मी मुख्यालय मध्य भारत एरिया जबलपुर में आयोजित हुई एंटी-ओबेसिटी प्रोमो रन

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। आर्मी मुख्यालय मध्य भारत एरिया के तत्वावधान में आगामी 16 नवंबर 2025 को संस्कारधानी, जबलपुर में होने वाले सूर्या हाफ मैराथन के तीसरे संस्करण के प्रति जागरूकता एवं उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से शनिवार को एंटी-ओबेसिटी प्रोमो रन और पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया।

प्रोमो रन का शुभारंभ सुबह सात बजे रिज रोड स्थित कोबरा ग्राउंड से लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत, जनरल अफसर कमांडिंग, मध्य भारत एरिया और श्रीमती राजलक्ष्मी शेखावत, अध्यक्षा, परिवार कल्याण संगठन, मध्य भारत एरिया द्वारा झंडी दिखाकर किया गया।

प्रोमो रन में 3 कि.मी, और 5 कि.मी की दौड़ शामिल की गयी। 03 कि.मी की दौड़ में महिलाओं और स्कूली बच्चों ने भाग लिया। वहीं 5 कि.मी दौड़ में सैन्य अधिकारियों, जवानों, अग्निवीरों और एन सी सी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक कर भाग लिया।

इस आयोजन में कुल 1500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह प्रोमो रन कोबरा ग्राउंड से शुरू होकर होशियार सिंह द्वार, समन्वय चैक, शौर्य स्थल, टैगोर गार्डन और सदर बाजार होते हुए वापिस कोबरा ग्राउंड में समाप्त हुई।

प्रतिभागियों ने जोश और ऊर्जा के साथ दौड़ लगाईं और शहरवासियों को फिटनेस, अनुशासन, पर्यावरण संरक्षण और देशभक्ति का सन्देश दिया। प्रतिभागियों ने जबलपुर वासियों में उत्साह और जागरूकता का माहौल बनाया।

प्रोमो रन के पश्चात जबलपुर के भैरों ताल लेक में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया, जिसमे विभिन्न प्रकार के छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए। पौधरोपण के साथ-साथ सभी को इनकी देखभाल और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संकल्प दिलाया गया।

इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूकता फैलना और जबलपुर को हरित एवं स्वच्छ शहर बनाने के संकल्प को आगे बढ़ाना है। इस अवसर पर जनरल शेखावत ने सम्बोधित करते हुए बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मोटापे के विरुद्ध जागरूकता, फिटनेस, एकता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है तथा फिट इंडिया  स्वस्थ भारत के संदेश को सशक्त बनाना है।

उन्होंने बताया कि फिटनेस केवल एक लक्ष्य नहीं, बल्कि सैनिक जीवन का संस्कार है। ऐसी गतिविधियाँ युवा पीढ़ी को अनुशासन, सामूहिकता और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा देती हैं। प्रतिभागियों ने जोश, उत्साह और एकजुटता का अद्भुत प्रदर्शन किया। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 16 नवंबर को सूर्या हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/G9qZFITomys

जिसमें विभिन्न दौड़ श्रेणियां 21 किमी (हॉफ मैराथन), 10 किमी, 05 किमी और 03 किमी निर्धारित की गयी हैं। प्रत्येक श्रेणी को विभिन्न आयु वर्ग में विभाजित किया गया है। इस रोमांचक मैराथन का अधिकतर रूट जबलपुर शहर के हरे-भरे वातावरण और प्रसिद्ध स्थलों से होते हुए गुजरेगा।चारों रेस श्रेणियों हेतु पंजीकरण खुले हैंय प्रतिभागियों से समय पर पंजीकरण और आधिकारिक निदेर्शों का पालन करने का अनुरोध है ।