Railway News : 23 अक्टूबर को रीवा से रानी कमलापति वन वे पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी

Railway News : 23 अक्टूबर को रीवा से रानी कमलापति वन वे पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी

आर्य समय संवाददाता भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा त्यौहार के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए एवं यात्रियों की सुविधा के लिए रीवा से रानी कमलापति वन वे पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन 23 अक्टूबर को किया जा रहा है।

रीवा-रानी कमलापति वन वे पूजा स्पेशल- गाड़ी संख्या 02122 रीवा-रानी कमलापति वन वे पूजा स्पेशल ट्रेन गुरूवार, दिनांक 23.10.2025 को एक ट्रिप रीवा से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान कर मध्यवर्ती स्टेशन सतना 13.20 बजे, मैहर 13.50 बजे, कटनी मुडवारा 14.50 बजे, दमोह 16.10 बजे, सागर 17.15 बजे, बीना 18.45 बजे, विदिशा 19.50 बजे आगमन कर 21.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

ठहराव - यह स्पेशल ट्रेन रीवा-रानी कमलापति के बीच सतना, मैहर, कटनी मुडवारा, दमोह, सागर, बीना एवं विदिशा स्टेशनों पर रूकेगी। रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के ठहराव के विस्तृत समय-सारिणी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड कर सकते है।